दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज
सीवान : धनौती थाना के बाढ़ेया निवासी मो. ग्यास अहमद की पुत्री अम्बैया खातून ने पति मो. इमरान के अलावा फारूक अहमद, जुनैद आलम, अाफताब आलम, नूरैन, अहमदी बेगम, नुसरत बेगम, छोटी बेगम, वशी उल हक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. उसके पति गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के डोमाहाता […]
सीवान : धनौती थाना के बाढ़ेया निवासी मो. ग्यास अहमद की पुत्री अम्बैया खातून ने पति मो. इमरान के अलावा फारूक अहमद, जुनैद आलम, अाफताब आलम, नूरैन, अहमदी बेगम, नुसरत बेगम, छोटी बेगम, वशी उल हक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. उसके पति गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के डोमाहाता गांव के रहने वाला है. वर्तमान में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के दमजूर थाने के बकारा नयाबाग वीआईपी कॉलोनी में रहता है.