गुठनी : पुलिस ने गश्ती के दरम्यान जांच के क्रम में यूपी की ओर से आ रही एक कार को रोकने की कोशिश की, तो चालक कार लेकर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर जतौर के समीप पकड़ लिया.
हालांकि इसके बावजूद चालक सह धंधेबाज भागने में सफल रहा. गश्ती दल के पदाधिकारी एएसआइ विजय सिंह रविवार की सुबह में गश्ती के दरम्यान श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर जांच में शामिल हो गये. उसी क्रम में यूपी की तरफ से कार काफी तेजी से बिहार सीमा में घुसी.
पुलिस द्वारा रोकने पर भागने लगा. उसका पीछा करते हुए घेरकर पकड़ा गया और उसकी जांच की गयी, तो उसके अंदर सात पेटियों में 336 बोतल अंग्रेजी फ्रूटी शराब मिली. बरामद वाहन और शराब के खिलाफ वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बरामद शराब व वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर भागने में सफल रहे धंधेबाज के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वाहन के पंजीयन से पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.