लकड़ीनबीगंज : बसौली पंचायत के सूची से वंचित लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा करते हुए टायर जलाकर सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया. रविवार को सरकार द्वारा बनायी गयी सूची के आधार पर भोजन के पैकेट का वितरण मुखिया योगेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया. वहां सूची से वंचित लोगों को भी राहत किट उपलब्ध कराने की बातें कही गयीं. लेकिन वार्ड सदस्य वंचित लाभुकों को लेकर सोमवार को प्रखंड परिसर में पहुंच गये और हंगामा करते हुए एक-एक अंचल कर्मी को कार्यालय से बाहर निकाल कर कार्यालय को बंद कर दिया. अंचल के आगे टायर जलाते हुए सरकार एवं पदाधिकारियों के विरुद्ध नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
इसके बाद नबीगंज बाजार पर अवस्थित मुखिया योगेंद्र राय की दवा दुकान पर वार्ड छह के वार्ड सदस्य रामपुकार साह, कुंती देवी वार्ड सात, फुलझरी देवी वार्ड सात, शाहनवाज हुसैन वार्ड सात के नेतृत्व में सूची से वंचित लोगों ने मुखिया से पूछताछ शुरू की. इससे मामला आक्रोशित हो उठा और बात हाथापाई तक पहुंच गयी. आक्रोशितों ने नबीगंज मुख्य मार्ग को जाम करते हुए मुखिया का पुतला तक फूंक डाला. बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा मुख्यालय में मौजूद नहीं थे. मौके पर पहुंचे नबीगंज थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.