19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में 50 लाख राजस्व की हानि

सीवान : जिला अवर निबंधन पदाधिकारी के नहीं होने के चलते जिले को दो दिनों में 50 लाख राजस्व की हानि हुई है. कारण कि रजिस्ट्रार के नहीं होने से भूमि का निबंधन कार्य बीते दो दिन से प्रभावित है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस पर औसतन 24 लाख का राजस्व बिहार सरकार […]

सीवान : जिला अवर निबंधन पदाधिकारी के नहीं होने के चलते जिले को दो दिनों में 50 लाख राजस्व की हानि हुई है. कारण कि रजिस्ट्रार के नहीं होने से भूमि का निबंधन कार्य बीते दो दिन से प्रभावित है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस पर औसतन 24 लाख का राजस्व बिहार सरकार को प्राप्त होता है. बीते शुक्रवार व सोमवार को भी एक भी निबंधन कार्य नहीं हो सका.

मालूम हो कि सीवान के जिला अवर निबंधक राजन गुप्ता को मंगलवार को पटना में हुई कैबिनेट की बैठक में अनिवार्य सेवानिवृत्ति का दंड दिया गया था. इसके बाद से जिले में रजिस्ट्रार के पद खाली हो गया. इस पद पर किसी पदाधिकारी की तत्काल तैनाती नहीं किये जाने भूमि निबंधन का कार्य प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार-सोमवार को निबंधन नही होने के कारण बिहार सरकार को लगभग 50 लाख के राजस्व की क्षति पहुंची है. निबंधन कार्यालय के कर्मियों की मानें, तो जिला अवर निबंधन पदाधिकारी एक सप्ताह से अवकाश पर हैं.
वहीं जिला प्रशासन अभी तक किसी पदाधिकारी का निबंधन कार्य संपादित करने के लिये निर्देश नहीं दिया है. निबंधन कार्य नहीं होने से सुदूर गांव के पक्षकार बैरंग घर वापस लौट जा रहे हैं. इस संबंध में डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि तत्काल रजिस्ट्रार के पद पर पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. मंगलवार से भूमि निबंधन का कार्य सुचारु रूप से आरंभ हो जायेगा. 50 लाख की क्षति पर पूछे जाने पर कहा कि तत्काल में ही आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पूनम कुमारी को प्रभार सौंपा गया था. परंतु, वे किसी कारणवश प्रभार नहीं ले सकीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें