हरदिया में महावीरी मेला शांति के माहौल में संपन्न
प्रशासन ने ली राहत की सांस बड़हरिया : प्रखंड के हरदिया महावीरी मेला सोमवार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो जाने पर प्रशासन ने राहत की राहत की सांस ली है. विदित हो कि भले यह मेला हरदिया शिवमंदिर के परिसर में लगता है. इस बार प्रशासन काफी सतर्क था व प्रशासनिक दृष्टिकोण […]
प्रशासन ने ली राहत की सांस
बड़हरिया : प्रखंड के हरदिया महावीरी मेला सोमवार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो जाने पर प्रशासन ने राहत की राहत की सांस ली है. विदित हो कि भले यह मेला हरदिया शिवमंदिर के परिसर में लगता है. इस बार प्रशासन काफी सतर्क था व प्रशासनिक दृष्टिकोण से अफसरों के साथ पुलिस बल की तैनाती तीन जगहों पर की गयी थी. एडीएम विधुशेखर चौधरी की नेतृत्व में सीवान सदर के सीओ श्यामाकांत प्रसाद, बीडीओ बसंत कुमार ,एसआइ दयानंद प्रसाद आदि पुलिस बल के साथ तैनात थे, तो एसडीओ श्यामबिहारी मीणा व एएसपी कार्तिकेय शर्मा खुद पुलिस वर्दी में तिमुहानी के पास से मॉनीटरिंग कर रहे थे.
वहीं जिला भू -अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार व पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद दल-बल के साथ लक्ष्मण रेखा पर मुस्तैद थे. जबकि बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह व थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र आदि हरदिया मस्जिद के पास मोरचा संभाले थे. इस प्रकार मजबूत रणनीति के साथ अखाड़ों को ससमय पास कराने में प्रशासन सफल रहा. इस मौके पर कोइरीगांवा, सदरपुर, लौवान, पिपराही, कुवहीं, तीनभीड़िया, पड़रौना आदि अखाड़े हाथी, घोड़े व बैंड बाजे के साथ मेला स्थल पहुंचे. इस मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, प्रो महमूद हसन अंसारी, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, जदयू नेता मुर्तुजा अली पैगाम, अश्विनी कुमार, रिजवान अहमद, मो कमाल, बबलू सिंह, परमात्मा पांडेय आदि गण्यमान्य लोग मौजूद थे.