सीएसपी कर्मी सहित दो से 2.05 लाख की लूट

मैरवा : स्थानीय थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लूट की घटनाओं को अंजाम दे दहशत फैला दी. एसबीआई से पैसे की निकासी करने आये सीएसपी कर्मियों से बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को मिसकरही मोड़ पर जहां रुपयों से भरा बैग लूट लिया, वहीं आंदर से रिश्तेदारी में आये एक युवक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:12 AM

मैरवा : स्थानीय थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लूट की घटनाओं को अंजाम दे दहशत फैला दी. एसबीआई से पैसे की निकासी करने आये सीएसपी कर्मियों से बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को मिसकरही मोड़ पर जहां रुपयों से भरा बैग लूट लिया, वहीं आंदर से रिश्तेदारी में आये एक युवक से लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर अपराधियों ने रोक कर जेब से पांच हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. एक साथ दो लूट की घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है. बताया जाता है कि धनौती के सीएसपी संचालक कृष्णा चौधरी मंगलवार को मैरवा बाजार स्थित एसबीआइ पहुंचे. सीएसपी कर्मी मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम चार बजे एसबीआई मुख्य शाखा से एक लाख 98 हजार 5 सौ रुपये निकालने के बाद बैग में रखा.

इसके बाद किसी कार्यवश बाजार में चला गया. आधा घंटे बाद बाजार से लौटने के बाद वह मिसकरही मोड़ पर पहुंचा. इसी दौरान सामने से एक काले रंग की पल्सर पर सवार दो लोग मौके पर पहुंचे. मनीष के अनुसार अपराधियों ने उसे धक्का दे दिया. इसके चलते मैं गिर गया. इसके बाद अपराधी बैग छीन कर फरार हो गये. इसके बाद सीएसपी कर्मी ने संचालक कृष्णा चौधरी को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे संचालक ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने छापेमारी शुरू कर दी. इस मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार की दोपहर ढाई बजे रिश्तेदारी में आये युवक से बदमाशों ने पांच हजार रुपये लूट लिए. पीड़ित युवक आंदर थाना के दाहाबारी गांव निवासी वंशी यादव का पुत्र नागेंद्र यादव है. जो लक्ष्मीपुर में आया था. इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version