ट्रेन पकड़ने जा रहे यात्री को चाकू घोंपकर लूटा

सीवान : शहर में चोरी की घटनाओं के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद होने के बाद अब राहजनी की भी घटनाओं को भी अंजाम देने लगे हैं. मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे ट्रेन पकड़ने जा रहे एक यात्री को लुटेरों ने पुलिस चौकी संख्या तीन के समीप चाकू मारकर लूट लिया. रेल यात्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:13 AM

सीवान : शहर में चोरी की घटनाओं के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद होने के बाद अब राहजनी की भी घटनाओं को भी अंजाम देने लगे हैं. मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे ट्रेन पकड़ने जा रहे एक यात्री को लुटेरों ने पुलिस चौकी संख्या तीन के समीप चाकू मारकर लूट लिया. रेल यात्री की चीख सुनकर बचाने आये एक अधेड़ की भी अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल यात्री का नाम सरोज कुमार है, जो मुफस्सिल थाने के बरहन गोपाल गांव के जगरनाथ प्रसाद का पुत्र सरोज कुमार है.

घायल अधेड़ का नाम मुजफ्फर अली है, जो पुराना किला निवासी शमीम अली का पुत्र है. घायल यात्री सरोज ने बताया कि वह गांव से सुबह करीब तीन बजे अवधपुरी बस से अस्पताल मोड़ पर उतरा और पैदल स्टेशन जाने के लिए निकल पड़ा. उसने बताया कि जब वह पुलिस चौकी संख्या तीन के करीब पहुंचा, पीछे से अपराधियों ने उसे पकड़ लिया तथा दनादन तीन चाकू मारकर घायल कर दिया. उसने जब शोर मचाया, तो पुराना किला निवासी मुजफ्फर अली उसे बचाने के लिए आया,

तो लुटेरों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. उसके बाद सरोज के पॉकेट से एक हजार रुपये तथा मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. उसने बताया कि वह पटना दवा लेने के लिए जा रहा था. घायल अधेड़ की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. नगर थाने की पुलिस घायल का बयान दर्ज कर लिया.

Next Article

Exit mobile version