हादसा. कोचिंग के लिए खरीदारी करने बाइक से जा रहे थे दो छात्र
Advertisement
बस ने बाइक को मारी ठोकर
हादसा. कोचिंग के लिए खरीदारी करने बाइक से जा रहे थे दो छात्र सीवान : शिक्षक दिवस पर कोचिंग के लिए खरीदारी करने आ रहे बाइक सवार दो छात्रों को गोपालगंज जा रही तेज रफ्तार की यात्रियों से भरी बस ने ठोकर मार दी. इस घटना में दोनों छात्र बाइक लेकर सड़क के किनारे जा […]
सीवान : शिक्षक दिवस पर कोचिंग के लिए खरीदारी करने आ रहे बाइक सवार दो छात्रों को गोपालगंज जा रही तेज रफ्तार की यात्रियों से भरी बस ने ठोकर मार दी. इस घटना में दोनों छात्र बाइक लेकर सड़क के किनारे जा गिरे. संयोग था कि युवक सड़क के किनारे मौजूद पानी में गिरे. अगर वह सड़क पर गिरे होते, तो शायद उनकी जान भी चली जाती. उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मालूम हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलौरी टोले भरौली निवासी विश्वनाथ चौधरी का पुत्र राहुल कुमार दसवीं का छात्र है. वह अमलौरी स्थित एक कोचिंग सेंटर में भी शिक्षा ग्रहण करता है. वहीं, पथरा निवासी भरत ठाकुर का पुत्र अभिषेक कुमार भी अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करता है. मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कोचिंग का कुछ सामान लाने के लिए दोनों बाइक से सीवान आ रहे थे. अभी वे दोनों टड़वा पेट्रोल पंप के समाने पहुंचे ही थे
कि गोपालगंज की तरफ से जा रही तेज रफ्तार की बस ने दोनों को ठोकर मार दी. बस की ठोकर लगते ही राहुल व अभिषेक तेजी से सड़क के किनारे जा गिरे. संयोग था कि दोनों सड़क पर या फिर बस के आगे नहीं गिरे, नहीं तो उनकी जान चली जाती. इधर सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन भागते हुए सदर अस्पताल पहुंचे. अपने घर के सदस्यों को सकुशल देख राहत की सांस ली. इधर सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश मोहन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया गोपालगंज को जा रही बस को मीरगंज से जब्त कर थाने लाया गया है. छात्रों की बाइक भी थाने ला दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement