सीवान : चांप के उपमुखिया शाहनवाज हत्याकांड के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है. हत्या के दिन ही हत्या के आरोपित दारा यादव व निप्पू यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. साथ ही उसके अगले दिन एक अन्य हत्यारोपित मटलू मियां ने कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस इसके बाद एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है. उपमुखिया शाहनवाज हैदर के हत्याकांड में नामजद कुख्यात आफताब मियां को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
अाफताब मियां पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का करीबी रहा है. अपराध की दुनिया में उसका सिक्का चलता रहा है. वहीं हत्याकांड में नामजद हुसैनगंज प्रमुख राजाराम साह भी घटना के दिन से ही फरार है. मृतक उपमुखिया की पत्नी निदा खातून ने राजाराम साह पर ही पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा था कि राजाराम ने ही मेरे पति की जान ली है. प्राथमिकी में शामिल राजाराम साह, अाफताब मियां, सुनील राम सहित अन्य दो पुलिस की पकड़ से दूर हैं. सभी आरोपित चांप गांव के ही रहनेवाले हैं. उपमुखिया की हत्या के बाद एसपी ने एसआईटी का गठन भी किया था. लेकिन यह हत्याकांड अभी जांच में ही उलझा हुआ है.