सीवान : निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत
सीवान: शहर के नयी बस्ती महादेवा मोहल्ले में शनिवार की दोपहर में एक निर्माणाधीन मकान के निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में चार मजदूरों की मौत दम घुटने से हो गयी. चारों मजदूर सेफ्टी टैंक का सैंटरिंग खोलने के लिए अंदर प्रवेश किये थे. चारों मजदूरों को जेबीसी से सेफ्टी टैंक को तोड़कर बाहर निकाला गया. मृत […]
सीवान: शहर के नयी बस्ती महादेवा मोहल्ले में शनिवार की दोपहर में एक निर्माणाधीन मकान के निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में चार मजदूरों की मौत दम घुटने से हो गयी. चारों मजदूर सेफ्टी टैंक का सैंटरिंग खोलने के लिए अंदर प्रवेश किये थे. चारों मजदूरों को जेबीसी से सेफ्टी टैंक को तोड़कर बाहर निकाला गया. मृत मजदूरों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महोदीपुर का सेट्रिंग ठेकेदार डब्लू कुमार (30), भरत राम (28), हलचल राम (27) व महादेवा ओपी के गोपालापुर का अरमान खान (23) वर्ष शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर में सेट्रिंग खोलने के लिये भरत और हलचल टेंक के अंदर घुसे उनके चिल्लाने की अवाज पर ठेकेदार बब्लू भी उन्हें बचाने के लिये टैंक के अंदर घुस गया. फिर बगल के एक अन्य मकान में मजदूरी कर रहा अरमान भी टैंक में उतर गया. जहां चारों बेहोश हो गये.
घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. लोगों ने टंकी के अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन गैस के कारण नहीं घुस सके. इसके बाद टंकी को तोड़ने के लिए मजदूरों को लगाया गया. मौके पर नगर पर्षद के जेसीबी से टंकी के अगले हिस्से और ढ़क्कन को तोड़कर करीब दो घंटे से अधिक समय के बाद चारों मजदूरों को बारी-बारी से निकाल कर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांचो परांत चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के तुरंत बाद एसडीएम श्याम बिहारी मीणा व एएसपी कार्तिकेय शर्मा पहुंचे. इसी दरम्यान डीएम महेंद्र कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. अपने सामने चारों मजदूरों को टैंक से निकलवाकर सदर अस्पताल भेजवाया.
चारों मजदूरों की मौत टंकी के अंदर दम घुटने व जहरीली गैस के कारण हुयी है. शव का पोस्टर्माटम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृत मजदूरों को परिजनों को तत्काल मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 23-23 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करा दी गयी है. पदाधिकारियों ने कहा कि श्रम विभाग से भी अन्य योजनाओं का नियमानुसार लाभ दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें-
लाखों की डकैती, महिला समेत छह लोग घायल