17 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी दवा
सीवान : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को करीब 17 लाख बच्चों को जिले के सभी सरकारी स्कूलों, सभी प्राइवेट स्कूलों, सभी मदरसों तथा संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल खिलायी जायेगी. एक साल से लेकर छह साल के वैसे बच्चे, जो स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें […]
सीवान : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को करीब 17 लाख बच्चों को जिले के सभी सरकारी स्कूलों, सभी प्राइवेट स्कूलों, सभी मदरसों तथा संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल खिलायी जायेगी.
एक साल से लेकर छह साल के वैसे बच्चे, जो स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुलाकर दवा खिलायी जायेगी. साथ ही छह साल से लेकर 19 साल के ऐसे बच्चे जो पढ़ने के लिए नहीं जाते हैं, उन्हें भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुलाकर अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की गयी हैं.
उन्होंने बताया कि उम्र के अनुसार निर्धारित मात्रा में और निर्देशित तरीके से बच्चों को दवा खिलानी है. एक साल से लेकर दो साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 मिली ग्राम की आधी गोली का चूरा बनाकर पानी के साथ चम्मच से आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका या कार्यकर्ता द्वारा खिलायी जायेगी. दो साल से लेकर छह साल के बच्चों को एक गोली का चूरा बना कर आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका या कार्यकर्ता द्वारा पानी में मिलाकर चम्मच से खिलाया जायेगा. छह साल से लेकर 19 साल के बच्चों को स्कूलों में शिक्षक द्वारा एक गोली पानी के साथ खिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिस बच्चे के पेट में कृमि की संख्या अधिक होगी. वैसे बच्चों को दवा खाने के बाद पेट में हल्का दर्द तथा जी मचलने की शिकायत हो सकती है. इसमें घबराने की जरूरत नहीं है.
यह दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो उसके लिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को शहर के वीएम मध्य विद्यालय के प्रांगण में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.