ग्रामीणों ने लुटेरे को दबोच कर पीटा

दरौंदा : थाना क्षेत्र से गुजर रहे सीवान-पैगंबरपुर पथ पर करसौत गांव के समीप दो बाइक पर छह अपराधियों ने हथियार के बल पर सेल्समैन की बाइक लूट ली. इसके बाद भागने लगे. यह देख सेल्समैन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन ग्रामीणों ने भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ लिया. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 3:08 AM

दरौंदा : थाना क्षेत्र से गुजर रहे सीवान-पैगंबरपुर पथ पर करसौत गांव के समीप दो बाइक पर छह अपराधियों ने हथियार के बल पर सेल्समैन की बाइक लूट ली. इसके बाद भागने लगे. यह देख सेल्समैन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन ग्रामीणों ने भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ लिया. इसके बाद धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस लुटेरे से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. बता दें कि यूपी के मिर्जापुर जिले के अदलहात थाना क्षेत्र के रुपोथा गांव निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह महाराजगंज के महाराजगंज के फर्टिलाइजर सेल्स में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है. अभी वह करसौत गांव के समीप पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार छह अपराधी ओवरटेक करते हुए पहुंचे और घेर लिया. इसके बाद धक्का दे शिवेंद्र को गिरा दिया. इसके बाद हथियार के बल पर बाइक व मोबाइल लूट कर भागने लगे. यह देख शिवेंद्र ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

शोर सुन ग्रामीणों ने बाइक सवार एक लुटेरे को बाइक के साथ पकड़ लिया. वहीं, बाइक पर सवार दो अन्य लुटेरे भाग निकले. इसके बाद लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया. प्रभारी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लुटेरे की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के सकरा निवासी रासबिहारी सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ में कई जानकारियां दी़

के दौरान रासबिहारी ने अपने साथियों का नाम बता दिया है. उसकी निशानदेही पर जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी सुनील कुमार, राजहंस साह एवं सलमान के यहां छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version