लड्डन िमयां की दो मामलों में हुई न्यायालय में पेशी
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के सुपारी किलर लड्डन मियां की पेशी एडीजे छह की अदालत में एक जानलेवा हमले के मामले में की गयी. वहीं, एक आर्म्स एक्ट के मामले में प्रोडक्शन कराने के लिए अधिवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने एडीजे मनोज कुमार की अदालत में एक आवेदन दाखिल किया. कोर्ट ने आवेदन स्वीकार […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के सुपारी किलर लड्डन मियां की पेशी एडीजे छह की अदालत में एक जानलेवा हमले के मामले में की गयी.
वहीं, एक आर्म्स एक्ट के मामले में प्रोडक्शन कराने के लिए अधिवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने एडीजे मनोज कुमार की अदालत में एक आवेदन दाखिल किया. कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए पेशी के लिए 11 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की और मंडलकारा अधीक्षक को पेशी कराने के लिए निर्देश दिया. यह मामला सीवान नगर थाना कांड संख्या 26/09 से जुड़ा है. पहली घटना में लड्डन पर आरोप है कि भाजपा
के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के
भतीजा प्रतापपुर निवासी सुजीत सिंह पर हत्या की नियत से गोली
मारने का है.
इस मामले में सुजीत सिंह बाइक से अपने रामनगर स्थित अपने प्लांट पर एक युवक के साथ आ रहा था कि लड्डन मियां व उसके साथियों ने गोली मार दी. गोली सुजीत के साथी निकेश की टांग और आंख में लगी थी. इस मामले में अभियोजन को साक्ष्य
लाना था.