विदेश भेजने के नाम पर ठगी, हंगामा, तोड़फोड़

फर्जीवाड़ा. पासफोर्ट लेकर एजेंट हुआ फरार एक कर्मी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ सीवान : सराय थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ पर विदेश भेजने वाले अयान इंटरनेशल टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर के ऑफिस पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशितों का आरोप था कि विदेश भेजने के नाम पर उनसे ठगी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 4:48 AM

फर्जीवाड़ा. पासफोर्ट लेकर एजेंट हुआ फरार

एक कर्मी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
सीवान : सराय थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ पर विदेश भेजने वाले अयान इंटरनेशल टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर के ऑफिस पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशितों का आरोप था कि विदेश भेजने के नाम पर उनसे ठगी की गयी है. यही नहीं, वीजा देने के लिए बुला कर खुद एजेंट व ऑफिस के पदाधिकारी पासपोर्ट लेकर फरार हैं. आक्रोशितों ने ऑफिस की टेबल व कुर्सी पर अपना गुस्सा जाहिर किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराया.
पुलिस ऑफिस के एक कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि नगर के सराय थाने के तरवारा रोड स्थित विदेश भेजने वाले आयान एजेंसी के अचानक गुरुवार को बंद हो जाने के बाद विदेश जानेवाले करीब दर्जनों युवकों ने पहले एजेंसी के सामने हंगामा किया. इसके बाद उसमें तोड़-फोड़ शुरू कर दी. काफी समय तक जब कोई नहीं आया, तो आक्रोशित दर्जनों युवक थाने पहुंचे तथा अपनी बात पुलिस के समक्ष रखी. युवकों को आरोप था कि विदेश भेजने के नाम पर सभी युवकों से लाखों रुपये लेने के बाद आज वीजा व आवश्यक कागजात देने के लिए एजेंट द्वारा बुलाया गया था. जब युवक कागज लेने आये तो काफी देर तक आॅफिस नहीं खुला. एजेंट का फोन भी बंद था. सभी युवक देर शाम तक थाने पर जमे रहे. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि उग्र युवकों ने एजेंसी के कार्यालय में तोड़फोड़ की है. अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है. आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version