सर्पदंश से मौत पर अस्पताल में हंगामा
सीवान : शुक्रवार की रात करीब आठ बजे दरौली थाने के गड़वार गांव से सदर अस्पताल में उपचार के लिए सर्पदंश के मरीज के साथ आये परिजनों ने हंगामा किया. लोगों को आक्रोशित देख अस्पताल के डॉक्टरों ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. […]
सीवान : शुक्रवार की रात करीब आठ बजे दरौली थाने के गड़वार गांव से सदर अस्पताल में उपचार के लिए सर्पदंश के मरीज के साथ आये परिजनों ने हंगामा किया. लोगों को आक्रोशित देख अस्पताल के डॉक्टरों ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि दरौली थाने के गड़वार गांव निवासी देवनाथ चौबे के पुत्र सुधीर कुमार को परिजन जब लाये, तो उसकी हालत काफी चिंताजनक थी.
हमलोगों ने तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया. मरीज को सांप ने डसा था. मरीज के देर से अस्पताल आने के कारण उसकी हालत काफी बिगड़ गयी थी. काफी प्रयास के बाद डॉक्टर उसे नहीं बचा सके. इसके बाद परिजन शव को लेकर चले गये. परिजनों ने बताया कि करीब तीन माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था.