पेशी के दौरान फरार युवक ने किया सरेंडर
सिसवन : गत शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान शराब के फरार धंधेबाज चंदन सोनी ने पुलिस की दबिश से घबराकर सोमवार को स्थानीय थाने में ही सरेंडर कर दिया. बता दें कि शुक्रवार की रात महानगर गांव के समीप नहर रोड पर गश्ती के दौरान 180 एमएल की 190 बोतल अंग्रेजी शराब के […]
सिसवन : गत शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान शराब के फरार धंधेबाज चंदन सोनी ने पुलिस की दबिश से घबराकर सोमवार को स्थानीय थाने में ही सरेंडर कर दिया. बता दें कि शुक्रवार की रात महानगर गांव के समीप नहर रोड पर गश्ती के दौरान 180 एमएल की 190 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था.
इनमें चंदन सोनी शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. एसपी सौरभ कुमार शाह ने थानाध्यक्ष को चंदन सोनी को पकड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया था, इसके बाद सिसवन थाने की पुलिस चंदन सोनी तथा उसके परिजन पर दबाव बनाने लगी. सरेंडर के बाद उसे जेल भेज दिया गया.