नाबालिग का अपहर्ता ही बनेगा उसका दूल्हा, हथकड़ी पहने शादी का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचा
सीवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के झखाड़ीहाता गांव में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में करीब सालभर से सीवान मंडलकारा में बंद एक कैदी सेराजुल हक ने उसी पीड़िता से शादी का रजिस्ट्रेशन कराने भू-निबंधन कार्यालय पहुंचा. जानकारी के मुताबिक, झखाड़ीहाता के शमीम अख्तर की पत्नी नाहिद सुल्ताना ने 12 जुलाई, 2016 को […]
सीवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के झखाड़ीहाता गांव में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में करीब सालभर से सीवान मंडलकारा में बंद एक कैदी सेराजुल हक ने उसी पीड़िता से शादी का रजिस्ट्रेशन कराने भू-निबंधन कार्यालय पहुंचा. जानकारी के मुताबिक, झखाड़ीहाता के शमीम अख्तर की पत्नी नाहिद सुल्ताना ने 12 जुलाई, 2016 को अपनी नाबालिग बेटी नुसरत शमीम का अपहरण कर लेने का मामला उसी गांव अनवारुल हक के बेटे सेराजुल हक के खिलाफ दर्ज कराया था. निबंधक धर्मेंद्र दूबे की मौजूदगी में सेराजुल हक व पीड़िता के विवाह का रजिस्ट्रेशन कराया गया. हथकड़ी के साथ कचहरी पहुंचे सेराजुल के पिता अनवारुल हक ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों ने राजी-खुशी से शादी के लिए सहमति बनी है.