कपिया हत्याकांड का मुख्य आरोपित धराया
मृतक के पिता ने तीन के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के कपिया निजामत गांव में सोमवार की रात चाकू मारकर हत्या किये जाने के मामले में मृतक राजेश्वर पांडेय के पिता कैलाश पांडेय ने तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपित मुकेश पांडेय […]
मृतक के पिता ने तीन के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के कपिया निजामत गांव में सोमवार की रात चाकू मारकर हत्या किये जाने के मामले में मृतक राजेश्वर पांडेय के पिता कैलाश पांडेय ने तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपित मुकेश पांडेय को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी मृतक के पिता कैलाश पांडेय ने दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि राजेश्वर पांडेय उर्फ कुसुम पांडेय सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे बैठे थे, तभी पड़ोसी मुकेश पांडेय, काशी पांडेय और देवंती देवी ने आकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. राजेश्वर ने विरोध किया,
तो मुकेश पांडेय ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिससे राजेश्वर गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा. इसके बाद तीनों भाग गये. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना का कारण आपसी दुश्मनी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बाकी आरोपितों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.