सीवान : मंडल कारा में बंदियों के शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक उत्थान हेतु नये सिरे से गंभीर पहल की जायेगी. यहां हर हाथ को हुनरमंद व हर दिमाग को कौशलयुक्त बनाया जायेगा. उक्त आशय का निर्णय कारा में आहूत काराधीक्षक राकेश कुमार व परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र के बीच बैठक के दौरान लिया गया. काराधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि कारा में बंद करीब एक हजार बंदियों में से अधिकांश को विभिन्न व्यावसायिक ट्रेडों में कौशल विकास प्रशिक्षण देकर कुशल श्रमशक्ति के रूप में तैयार किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन से कारा में बंदी अपने खाली समय सदुपयोग कर सकेंगे तथा कारा से निकलने के पश्चात उनके पास स्वरोजगार सृजन अथवा कुशल कामगार के रूप में अपनी सेवाएं देने के सम्मानजनक अवसर उपलब्ध होंगे. काराधीक्षक ने बताया कि बंदियों के व्यापक हित में परफेक्ट विजन के सहयोग से नियमित रूप से योग शिविरों, मोटिवेशनल कक्षाओं, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता आदि सामाजिक मूल्यों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
वर्ष 2013 से संगठन सीवान सहित अन्य जेलों में बंदियों के सर्वांगीण हित में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहा है. जेल में महिला व पुरुष बंदियों के समग्र उत्थान हेतु संगठन द्वारा आत्मा व कृषि विज्ञान केंद्र सरीखे तकनीकी संस्थानों व नाबार्ड सरीखे एपेक्स वित्तीय संस्थानों से सलाह-मशविरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कारा प्रशासन के साथ मिलकर संगठन सीवान कारा को मॉडल कारा के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना पर काम करेगा.