शांति-सौहार्द के लिए निकाला फ्लैग मार्च
मैरवा : मैरवा में दशहरा व मुहर्रम को लेकर पुलिस ने बुधवार को नगर में फ्लैग मार्च किया़ मार्च का नेतृत्व डीएसपी कल्पनाथ सिंह कर रहे थे. मार्च में नौतन, गुठनी, जीरादेई व मैरवा थानाध्यक्ष के साथ एसएसबी बल के जवान थे. मार्च थाने से निकलकर पुरानी बाजार, मुख्य मार्ग मझौली रोड होते हुए गुठनी […]
मैरवा : मैरवा में दशहरा व मुहर्रम को लेकर पुलिस ने बुधवार को नगर में फ्लैग मार्च किया़ मार्च का नेतृत्व डीएसपी कल्पनाथ सिंह कर रहे थे. मार्च में नौतन, गुठनी, जीरादेई व मैरवा थानाध्यक्ष के साथ एसएसबी बल के जवान थे. मार्च थाने से निकलकर पुरानी बाजार, मुख्य मार्ग मझौली रोड होते हुए गुठनी मोड़ से मैरवा धाम तक पहुंचा. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं. किसी भी तरह का उन्माद फैलाने वालों की खैर नहीं रहेगी. क्षेत्र में शांति व सौहार्द में पर्व मनाने की अपील की.