राजा ने कन्हौली पंचायत के मुखिया से मांगी थी रंगदारी

सीवान. राजा खान उर्फ राजा मियां ने अपनी मौत के चंद घंटे पहले एक मुखिया से रंगदारी की मांग की थी. शनिवार की शाम उसने बसंतपुर के कन्हौली पंचायत के मुखिया संजीव सिंह के घर पहुंच धमकी दी थी. राजा ने संजीव के घरवालों को धमकी देते हुए कहा था कि पैसा जल्द पहुंचा दो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 9:28 AM
सीवान. राजा खान उर्फ राजा मियां ने अपनी मौत के चंद घंटे पहले एक मुखिया से रंगदारी की मांग की थी. शनिवार की शाम उसने बसंतपुर के कन्हौली पंचायत के मुखिया संजीव सिंह के घर पहुंच धमकी दी थी. राजा ने संजीव के घरवालों को धमकी देते हुए कहा था कि पैसा जल्द पहुंचा दो, नहीं तो ठोंक देंगे. उस समय संजीव घर पर नहीं थे. इसकी जानकारी मिलते ही वह दूसरी जगह छिप गये थे. गौरतलब हो कि अगस्त में राजा द्वारा पांच लाख रंगदारी मांगने के बाद से संजीव भागकर दिल्ली चले गये थे.
दुर्गापूजा में ही में वे दिल्ली से गांव लौटे थे. शनिवार को राजा को जीबी नगर के फखरुद्दीनपुर में देखे जाने की सूचना के बाद एसपी ने टीम गठित की थी. इसी बीच संजीव की सूचना पर बात और भी पुख्ता हो गयी. साथ ही पुलिस ने बसंतपुर के कन्हौली में धमकी की सूचना के बाद राजा की उस क्षेत्र में घेराबंदी तेज कर दी. इसका परिणाम रहा कि राजा घेराबंदी में फंस गया और रविवार उसकी मौत की तारीख बनी.

Next Article

Exit mobile version