सांसद ने की शांति बनाये रखने की अपील
सीवान : सांसद ओमप्रकाश यादव ने बड़हरिया प्रखंड के करबला बाजार, पिपरहिया सहित कई गांवों में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प की भर्त्सना करते हुए कहा कि जिले की धरती पर इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम […]
सीवान : सांसद ओमप्रकाश यादव ने बड़हरिया प्रखंड के करबला बाजार, पिपरहिया सहित कई गांवों में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प की भर्त्सना करते हुए कहा कि जिले की धरती पर इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है. दोनों पक्ष आपसी भाईचारा एक-दूसरे के प्रति अास्था रखते हैं. ऐसे में इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है.
इस तरह की घटनाओं से समाज में अविश्वास को बढ़ावा मिलता है. सांसद श्री यादव ने कहा कि लोग आपसी भाईचारा बनाये रखने, शांति रखने की अपील की है. आपसी मिन्नत से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है.