करबला बाजार में झड़प में 73 को जेल

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के करबला बाजार में रविवार की रात व सोमवार की सुबह में हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 73 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं अब भी उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. साथ ही, पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 3:31 AM

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के करबला बाजार में रविवार की रात व सोमवार की सुबह में हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 73 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं अब भी उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. साथ ही, पुलिस के सख्ती से पेश आने से असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल है.

पुलिस की लगातार दो दिनों से उपद्रवियों को चिह्नित कर धर-पकड़ कर रही है. इधर, पुलिस ने चौकीदारों के बयानों पर थाना कांड संख्या- 313/17 के तहत सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, आगजनी करने, लूटपाट करने, दुकानों में तोड़-फोड़ करने आदि के मामले में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 73 लोगों को नामजद किया है. साथ ही, तमाम नामजद लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष आशीष मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा व कोइरीगांवा दुसाध टोली से सर्वाधिक 30 लोगों गिरफ्तारियां हुई हैं. पुलिस ने लौवान से 25 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

वहीं अटखंभा से 6, करबला से 6, गोपालगंज जिले के दो लोगों और कुड़वा व बड़हरिया से एक-एक असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इधर, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी हुई है व गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है व धर-पकड़ की प्रक्रिया अब भी जारी रहेगी. कुल 73 नामजद के साथ 400 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने एक पक्ष के 37 व दूसरे पक्ष के 36 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

नेट सेवा दूसरे दिन भी रही बंद : बड़हरिया में हुए हंगामे के बाद दूसरे दिन भी जिले में नेट सेवा बंद रही. इसमें बीएसएनएल सहित निजी कंपनियों की सेवा भी बाधित रही. डीएम महेंद्र कुमार ने घटना के तत्काल बाद नेट सेवा पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था.
विवाद में शामिल रहे गांव में दहशत : बड़हरिया में हुए विवाद के बाद इससे प्रभावित रहे गांव में दहशत देखी गयी. लेकिन यह दहशत किसी विवाद को लेकर नहीं, बल्कि पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई के एक्शन को लेकर है. इन गांव के अधिकांश पुरुष सदस्य कार्रवाई की दहशत से घर से बाहर चले गये बताये जाते हैं. हालांकि इस संबंध में एसपी सौरभ कुमार शाह का कहना है कि आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
जिला प्रशासन को अनिल ने दिया धन्यवाद : करबला घटना में जिला प्रशासन की सूझ-बुझ को भाजपा नेता अनिल गिरि ने धन्यवाद दिया. उन्होंने डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार शाह सहित अन्य पदाधिकारीगण की तत्परता से बवाल व तनाव समाप्त हो सका. वे लगातार दोनों पक्ष के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे. श्री गिरि ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
चंद लोगों ने बिगाड़ दिया माहौल
सोमवार को जुलूस में शामिल चंद लोगों की करतूत से ही बड़हरिया थाना क्षेत्र में माहौल बिगड़ा. फिर इस कड़ी में मंगलवार को दोनों पक्ष के लोग करबला बाजार में इकट्ठे हुए और मारपीट और रोड़ेबाजी के साथ ही आगजनी की घटना हो गयी. इस घटना में चल रहीं अफवाहों की भी बड़ी भूमिका रही. हालांकि डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंच कमान अपने हाथों में लेकर स्थिति को नियंत्रित किया. मंगलवार को घटना में प्रभावित रहे गांव के दोनों पक्ष के लोग घटना के बाद मर्माहत दिखे.
और इसे चंद लोगों की साजिश व उन्माद फैलाने का नतीजा बताया.
छावनी में तब्दील रहा करबला बाजार
विवाद के बाद करबला बाजार, कोईरीगांवा, पीपराहीं पुलिस छावनी में तब्दील रहा. एहतियात के तौर पर वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. सीवान-बड़हरिया मुख्य पथ पर स्थित करबला बाजार में विशेष नजर रखी गयी है. सीवान की तरफ से व बड़हरिया के ओर से आनेजाने वाले वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. करबला बाजार में दुकानों को क्षतिग्रस्त व आग लगाने के साथ ही वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था.
साथ ही करबला बाजार में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये थे और जमकर रोड़ेबाजी व मारपीट हुई थी. करबला के बाद पीपराही सहित अन्य कई गांव में यह विवाद फैल गया था.
क्या कहते हैं डीएम
बड़हरिया में स्थिति शांतिपूर्ण व नियंत्रण में है. स्थिति अब सामान्य हो गयी है. एहतियात के तौर पर पुलिस टीम तैनात है. एसडीएम व एएसपी भी कैंप कर रहे हैं. आम जनता शांति व सद्भाव रखने में प्रशासन का सहयोग करे.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, सीवान
क्या कहते हैं एसपी
बड़हरिया में हुए विवाद के बाद स्थिति सामान्य है. इस मामले में सीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अन्य आवेदन भी मिले हैं. उस पर भी कार्रवाई होगी. 73 उपद्रवियों को जेल भेजा गया है. अन्य की पहचान में भी पुलिस जुटी है. माहौल को बिगाड़ने वालों से कड़ायी से निबटा जायेगा.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान

Next Article

Exit mobile version