व्यवसायियों ने किया हंगामा
विरोध. थानाप्रभारी की मनमानी पर जतायी नाराजगी, प्रदर्शन थानाप्रभारी ने आरोप को बताया बेबुनियाद आंदर : आंदर में थानाप्रभारी की मनमानी के खिलाफ बुधवार को व्यवसायी उग्र हो गये. आंदर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं और आंदर-सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. इस कारण करीब चार घंटे […]
विरोध. थानाप्रभारी की मनमानी पर जतायी नाराजगी, प्रदर्शन
थानाप्रभारी ने आरोप को बताया बेबुनियाद
आंदर : आंदर में थानाप्रभारी की मनमानी के खिलाफ बुधवार को व्यवसायी उग्र हो गये. आंदर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं और आंदर-सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. इस कारण करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. मौके पर पहुंचे आंदर इंस्पेक्टर व सीओ बीडीओ ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. बताया जाता है कि मंगलवार को दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के बाद वहां भगवती जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और कुछ कैदियों को ले जाने के लिए वाहन की मांग की. यह देख जागरण संचालक द्वारा वाहन उपलब्ध कराया गया.
लेकिन, थानाध्यक्ष से जब जागरण संचालक अपनी गाड़ी मांगने पहुंचे, तो थाने में उन्हें काफी देर तक बैठाया गया. बाद में पहुंचे आंदर पंचायत के मुखियापति कन्हैया प्रसाद के साथ कुछ स्थानीय लोग गाड़ी छोड़ने के लिए कहने के लिए थानाध्यक्ष से मिलने गये. इसके बाद थानाध्यक्ष ने गाली-गलौज करते हुए अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर इनलोगों की पीटाई भी कर दी. इससे कन्हैया साह, निरंजन कुमार समेत अन्य लोग घायल हो गये. इसके बाद बुधवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गये और जमकर हंगामा किया. युवा जदयू जिला महासचिव सुशील गुप्ता, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीभगवान साह, आंदर भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश दुबे, भाजपा के वरीय नेता ब्रजेश्वर नारायण शर्मा, अवधेश सिंह, सुभाष सिंह, मनमोहन प्रसाद ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह आंदर बाजार पहुंचे और प्रदर्शनकारी व्यवसायियों की मांग को पुलिस अधीक्षक से मिलकर रखने की बात कही. इस संबंध में पूछने पर आंदर थानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि उनपर लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. भगवती जागरण नहीं बल्कि आॅर्केस्ट्रा में अश्लील गाना बजाने पर मना किया गया था, जिसके बाद यह आरोप लगाया जा रहा है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.