गोरेयाकोठी में 40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के अफराद बाजार से पुलिस ने एक लाइन होटल पर लावारिस स्थिति में खड़े ट्रक से हरियाणा निर्मित 3978 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसकी कीमत 40 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 3:50 AM

गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के अफराद बाजार से पुलिस ने एक लाइन होटल पर लावारिस स्थिति में खड़े ट्रक से हरियाणा निर्मित 3978 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसकी कीमत 40 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच की गयी. भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद से पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की है, ताकि इस धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जा सके. पुलिस को अनुमान है कि इसमें आसपास के गांव के ही लोग शामिल होंगे. बता दें कि पुलिस को किसी ने सूचना दी कि बाबा लाइन होटल पर एक ट्रक लावारिस हालत में है और उसमें कुछ सामान है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की, तो देखा कि भारी मात्रा में शराब लदी हुई है.

जांच के दौरान मालूम चला कि यह शराब हरियाणा निर्मित है. होटल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका. इस दौरान ट्रक को जब्त कर पुलिस थाना लेकर आयी. इस दौरान जांच में मालूम चला कि इस ट्रक पर अंग्रेजी शराब 750 एमएल की 342 कार्टन और 375 एमएल के 100 कार्टन लदे हुए हैं. वहीं,

पुलिस ने ट्रक बरामद होने के बाद से क्षेत्र में छापेमारी तेज कर दी है, ताकि इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो सके. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में की गयी. उनके साथ एसआई रामाधार शर्मा, एएसआई राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि लगभग चालीस लाख रुपये की शराब 3978 लीटर बरामद की गयी है. ट्रक लावारिस हालत में बरामद की गयी. मामले की जांच की जा रही है. उस दौरान चालक व खलासी नहीं मिले. साथ ही ट्रक मालिक का भी पता लगाया जा रहा है कि कहां का है. उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version