ऑर्केस्ट्रा संचालक के यहां से बंगाल की किशोरी बरामद

दरौली : पश्चिम बंगाल से लाकर नाबालिग लड़की को जबरन रखने के आरोप में आॅर्केस्ट्रा संचालक तथा दो उसके सहयोगियों को सोमवार को दरौली थाना पुलिस के सहयोग से बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लड़की को भी यहां से बरामद किया गया. गिरफ्तार आॅर्केस्ट्रा संचालक थाना क्षेत्र के दोन गांव का पिंटू कुशवाहा एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 9:24 AM
दरौली : पश्चिम बंगाल से लाकर नाबालिग लड़की को जबरन रखने के आरोप में आॅर्केस्ट्रा संचालक तथा दो उसके सहयोगियों को सोमवार को दरौली थाना पुलिस के सहयोग से बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लड़की को भी यहां से बरामद किया गया.
गिरफ्तार आॅर्केस्ट्रा संचालक थाना क्षेत्र के दोन गांव का पिंटू कुशवाहा एवं सहयोगी रजक एवं पिंकी बतायी जा रही जा रही है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना दक्षिण जिले के जीवन ताला थाना के एसआइ बाबू देव नाथ ने बताया कि एक महीना पूर्व नौवीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की को उसके घर में रह रही किरायेदार पिंकी एवं उसके पति रजक ने रुपये का लालच दे आॅर्केस्ट्रा में नाचने के लिए कोलकाता से लाकर दरौली थाना के दोन गांव के पिंटू आॅर्केस्ट्रा में लाकर बेच दिया. बंगाल पुलिस द्वारा काफी खोजबीन एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर रविवार को बंगाल पुलिस सीवान जिले दरौली थाने पहुंची.
थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि आॅर्केस्ट्रा संचालक पिंटू से पूछताछ की. बरामद किशोरी को एडीजे वन विनोद शुक्ल की अदालत में पेश किया गया. जानकारी हो कि दोन स्थित पिंटू आॅर्केस्ट्रा यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लगभग आठ माह पूर्व बंगाल पुलिस ने पिंटू आॅर्केस्ट्रा के यहां से एक लड़की को बरामद किया था.

Next Article

Exit mobile version