25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड में हत्यारोपित शिक्षक बरी

सीवान : मध्य विद्यालय, पंजवार की शिक्षा समिति की गठन को लेकर दो लोगों की राइफल व बम मारकर हत्या की गयी थी. 13 वर्ष बाद साक्ष्य के अभाव में पंचम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश मो. एजाजुद्दीन की अदालत ने हत्यारोपित शिक्षक श्याम नारायण सिंह को बरी कर दिया है. इस मामले में एक […]

सीवान : मध्य विद्यालय, पंजवार की शिक्षा समिति की गठन को लेकर दो लोगों की राइफल व बम मारकर हत्या की गयी थी. 13 वर्ष बाद साक्ष्य के अभाव में पंचम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश मो. एजाजुद्दीन की अदालत ने हत्यारोपित शिक्षक श्याम नारायण सिंह को बरी कर दिया है.
इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा गवाह थे. परंतु अभियोजन द्वारा मात्र एक गवाह प्रस्तुत किया गया. वह भी गवाही के दौरान पक्षद्रोही हो गया था. बताते चलें कि रघुनाथपुर थाने के पंजवार गांव स्थित रामेश्वर तिवारी के बगीचे के सामने नहर पर छह लोगों ने राइफल और बम से मारकर सुदामा सिंह, नागेश्वर सिंह उर्फ नागा सिंह व मुन्ना चौबे को जख्मी कर दिया था. इलाज के दौरान सुदामा सिंह व नागेश्वर सिंह की मृत्यु हो गयी.
रघुनाथपुर थाने के निखतीकला निवासी सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा है कि मेरे बड़े भाई सुदामा सिंह, नागेश्वर सिंह, मुन्ना चौबे के साथ पांच अगस्त, 2004 को टारी बाजार से घर लौट रहे थे कि घात लगाकर हमलावरों ने राइफल व बम मारकर तीनों लोगों को जख्मी कर दिया.हमलावरों ने पंजवार के ही रामनारायण सिंह, अजीत सिंह, प्रभात कुमार उर्फ बिल्ला, श्याम नारायण सिंह, अरविंद सिंह, भोला सिंह शामिल थे.
इस मामले में कुछ लोगों की रिहाई पूर्व में ही हो चुकी है. एडीजे पांच की अदालत ने सिर्फ श्याम नारायण सिंह शिक्षक के लिए चल रहा था. कोर्ट द्वारा साक्षियों को बुलाने के लिए सभी कार्रवाई की गयी. लेकिन, अभियोजन ने साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया. साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने श्याम नारायण सिंह को रिहा कर दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें