लापता किशोरी को पुलिस ने घर से किया बरामद
सीवान : महिला अल्पवास गृह से 23 सितंबर को लापता हुई किशोरी को उसके घर से ही बरामद किया गया.नगर थाने के एसआई राजेश कुमार सूचना पर गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव से उसे बरामद कर अल्पवास गृह लेकर आये. सूचना पर डीपीओ राजकुमार यादव अल्पवास गृह पहुंचे और मामले की […]
सीवान : महिला अल्पवास गृह से 23 सितंबर को लापता हुई किशोरी को उसके घर से ही बरामद किया गया.नगर थाने के एसआई राजेश कुमार सूचना पर गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव से उसे बरामद कर अल्पवास गृह लेकर आये. सूचना पर डीपीओ राजकुमार यादव अल्पवास गृह पहुंचे और मामले की जांच की. बरामद किशोरी ने बताया कि वह खिड़की के रास्ते मौका पाकर बिना किसी को जानकारी दिये भाग निकली.
कचहरी स्टेशन से ट्रेन पकड़क र उसी दिन अपने गांव पहुंच गयी थी. किशोरी ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती है. सीडब्लूसी के विजय कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार को उसके माता-पिता को बुलाया गया है.काउंसेलिंग और सहमति के बाद लड़की को उन्हें सौंप दिया जायेगा.