गांजे के साथ दो धंधेबाज हुए गिरफ्तार
सीवान : महाराजगंज अनुमंडल के डीएसपी संजीव कुमार प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने महाराजगंज रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर दो धंधेबाजों को 750 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये धंधेबाजों के नाम विजय प्रसाद तथा प्रमोद कुमार हैं. दोनों धंधेबाज पिता-पुत्र हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस […]
सीवान : महाराजगंज अनुमंडल के डीएसपी संजीव कुमार प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने महाराजगंज रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर दो धंधेबाजों को 750 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये धंधेबाजों के नाम विजय प्रसाद तथा प्रमोद कुमार हैं. दोनों धंधेबाज पिता-पुत्र हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महाराजगंज रेलवे स्टेशन के समीप धंधेबाज खुलेआम गांजे की बिक्री कर रहे हैं. इसी सूचना पर डीएसपी संजीव कुमार प्रभात ने थानाप्रभारी अरुण कुमार मंडल के सहयोग से छापेमारी कर दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. दोनों धंधेबाज महाराजगंज के ही पुरानी बाजार के निवासी हैं.
सीवान : किशोर के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. वह 15 वर्षीय है. महादेवा मिशन निवासी राजेश्वर सिंह ने महादेवा ओपी में मामला दर्ज कराया है.
आवेदन के अनुसार, शुक्रवार की सुबह शहर के सिटी मांटेसरी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र रजनीश कुमार स्कूल गया और शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. रजनीश के नहीं मिलने पर शनिवार की शाम आवेदन दिया. परिजन अब अपहरण की बात कहने लगे हैं.
थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच व तलाश में पुलिस जुट गयी है. उनका कहना है कि स्कूल के डायरेक्टर से पूछताछ की गयी तो पता चला कि 10-15 दिनों से छात्र स्कूल नहीं आ रहा था.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि रजनीश के घर छोड़कर स्वयं जाने की ही अधिक संभावना जतायी जा रही है.
उसके घर से मोबाइल और 15 हजार रुपये लेकर जाने की बात सामने आयी है. पुलिस टावर लोकेशन और कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है.