सजे बाजार, धनतेरस पर धनवर्षा आज

खरीदारी को लेकर सज-धज कर तैयार प्रतिष्ठान सीवान : भगवान धन्वंतरि का जन्मदिवस आज धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. आज के दिन ही समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ था. उनके साथ ही धन्वंतरि का अवतरण आज ही के दिन हुआ था. माता लक्ष्मी के साथ ही अायुर्वेद के जनक धन्वंतरि के जन्मदिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 1:01 PM
खरीदारी को लेकर सज-धज कर तैयार प्रतिष्ठान
सीवान : भगवान धन्वंतरि का जन्मदिवस आज धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. आज के दिन ही समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ था.
उनके साथ ही धन्वंतरि का अवतरण आज ही के दिन हुआ था. माता लक्ष्मी के साथ ही अायुर्वेद के जनक धन्वंतरि के जन्मदिवस को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है. ऐश्वर्य, आरोग्य और सौभाग्य का यह त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
धनतेरस को सोना, चांदी सहित अन्य आभूषण व धातु के बर्तन खरीदने की परंपरा रही है. इसको लेकर बाजार सजने लगा है. धनतेरस की तैयारी दुकानदारों ने पहले से ही शुरू कर दी थी. सोना, चांदी की दुकानों से लेकर वाहनों व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीदारी शुभ मानी जाती है.
धनतेरस में पिछले वर्ष 12 करोड़ का कारोबार हुआ था. जीएसटी दुकानदार इसे इस वर्ष 10 करोड़ से अधिक रहने की आशा जता रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार जीएसटी से बाजार पर प्रभाव पड़ेगा और व्यापार बढ़ने की जगह करीब 2 करोड़ के लगभग घट जाने का अनुमान है.
लक्ष्मी-गणेश की होती है पूजा : धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश के पूजन को काफी शुभ माना जाता है. व्यवसायी वर्ग के लोग धनतेरस को भी लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर मूर्ति स्थापित करते हैं. इस दिन मूर्ति की खरीदारी को भी काफी शुभ माना जाता है. जो लोग दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन करते हैं, उन परिवारों में भी धनतेरस को ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदने की होड़ रहती है.
इलेक्ट्रॉनिक गजट व वाहनों की भी खूब होगी बिक्री : धनतेरस को लेकर कंपनियों ने विशेष ऑफर व निश्चित उपहार की घोषणा की है. इसको लेकर ग्राहक इस ओर आकर्षित हैं. शहर के जिम्मी सेल्स में घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण टीवी, फ्रिज आदि पर विशेष ऑफर दिया है.
वहीं, बाइक के लिए देव होंडा, मिशन बजाज, स्वराज ट्रैक्टर, महिंद्रा च्वाइस, न्यू बिहार टीवीएस, प्रियानी टीवीएस, सरकार टीवीएस, मिशन बजाज, नंदन सिलाई मशीन, न्यू एज फर्नीचर, जिम्मी सेल्स पर बाइक व स्कूटी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, सरकार टीवीएस व फर्नीचर हाउस, आंदर में भी खरीदार जुटने लगे हैं. किसान भी काफी संख्या में ट्रैक्टर व कृषि उपकरण भी इस दिन खरीदते हैं.चांदी के सिक्कों की रहेगी मांग
धनतेरस को चांदी का सिक्का खरीदने की परंपरा रही है. आभूषण दुकानों में इसके लिए भीड़ रहेगी. चांदी का पुराना विक्टोरिया सिक्का 750 से 800 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, उसका अपरूप 550 रुपये में मिल रहा है, जो उससे काफी मिलता-जुलता है.
लक्ष्मी-गणेश की आकृति बने सिक्कों का मूल्य 400 रुपया है. शहर के आरएस जेम्स एंड ज्वेलर्स व कनक मंदिर ज्वेलर्स इसके लिए एक उत्तम प्रतिष्ठान है.

Next Article

Exit mobile version