उमड़े खरीदार, बाजार जाम

उत्साह. 20 करोड़ का हुआ कारोबार, मनी धन्वंतरि की जयंती सीवान : भगवान धनवंतरी का जन्म दिवस मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. देर शाम तक बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही. ऐश्वर्य, आरोग्य और सौभाग्य का यह त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. धनतेरस को सोना, चांदी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 10:20 AM
उत्साह. 20 करोड़ का हुआ कारोबार, मनी धन्वंतरि की जयंती
सीवान : भगवान धनवंतरी का जन्म दिवस मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. देर शाम तक बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही. ऐश्वर्य, आरोग्य और सौभाग्य का यह त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
धनतेरस को सोना, चांदी सहित अन्य आभूषण व धातु के बर्तन खरीदने की परंपरा रही है. इसको लेकर खरीदार उमड़ पड़े. धनतेरस की तैयारी दुकानदारों ने पहले से ही शुरू कर दी थी. सोना, चांदी की दुकानों से लेकर वाहनों व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीदारी शुभ मानी जाती है. बाजार के जानकारों के मुताबिक धनतेरस में कुल कारोबार 20 करोड़ के करीब रहने का अनुमान है.
इलेक्ट्रॉनिक गजट व वाहनों की भी खूब हुई बिक्री : धन तेरस को लेकर कंपनियों ने विशेष ऑफर व निश्चित उपहार की घोषणा की है. इसको लेकर ग्राहक इस ओर आकर्षित है.
शहर के विभिन्न में घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण टीवी, फ्रिज, बाइक आदि पर विशेष ऑफर दिया गया.
चांदी के सिक्कों की रही मांग
धनतेरस के मौके पर चांदी का सिक्का खरीदने की परंपरा रही है. आभूषण दुकानों पर इसके लिए भीड़ रही. चांदी का पुराना विक्टोरिया सिक्का 750 से 800 रुपये में उपलब्ध था. वहीं, उसका अपरूप 550 रुपये में मिल रहा है, जो हूबहू उसी से मिलता-जुलता है. लक्ष्मी-गणेश की आकृति बने सिक्के का मूल्य 400 रुपये है. महिलाओं ने खूब आभूषणों की भी खरीदारी की. शहर का कनक मंदिर ज्वेलर्स में खरीदारों की भीड़ रही. साथ ही स्टील, पीतल के बर्तन भी खूब बिके.
लक्ष्मी-गणेश की होती है पूजा
धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश पूजन को काफी शुभ माना जाता है. व्यवसायी वर्ग के लोग धनतेरस को भी लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर मूर्ति स्थापित करते हैं. इस दिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मंत्रोच्चार के साथ लक्ष्मी गणेश की स्थापना की गयी. बाजार में इस दिन मूर्ति खरीदारी की भी भीड़ रही. धनतेरस के दिन मूर्ति खरीदना शुभ माना जाता है. जो लोग दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन करते हैं, उन परिवारों में भी धनतेरस को ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदने की होड़ रहती है.

Next Article

Exit mobile version