खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र समेत चार घायल

दरौंदा : थाना क्षेत्र के धनौती गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र समेत चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के धनौती निवासी बच्चा तिवारी एवं संतोष कुमार तिवारी के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों की ओर से चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 4:45 AM

दरौंदा : थाना क्षेत्र के धनौती गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र समेत चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के धनौती निवासी बच्चा तिवारी एवं संतोष कुमार तिवारी के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों की ओर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

सभी घायलों का इलाज दरौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायलों में बच्चा तिवारी, पुत्र ब्रजेश कुमार तिवारी, पत्नी गायत्री देवी तथा दूसरे पक्ष के विद्या भूषण तिवारी के पुत्र संतोष कुमार तिवारी शामिल हैं. चिंताजनक स्थिति में बच्चा तिवारी, ब्रजेश कुमार तिवारी एवं गायत्री देवी को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार, जेल : दरौंदा ़ थाना क्षेत्र के कोडारी कला गांव में शनिवार को मारपीट के मामले में पुलिस ने शेख अरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएसआई शैलेश कुमार सिंह ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version