गृहस्वामी को बंधक बना लाखों की लूट
दरौली : दरौली में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी राइफल के बल पर गृह स्वामी को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर जान से मार देने की धमकी देते हुए चलते बने. घटना दरौली के पटेल मोड़ की है. नंदलाल राजभर के घर में शुक्रवार की […]
दरौली : दरौली में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी राइफल के बल पर गृह स्वामी को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर जान से मार देने की धमकी देते हुए चलते बने.
घटना दरौली के पटेल मोड़ की है. नंदलाल राजभर के घर में शुक्रवार की देर रात्रि 10 से 11 बजे के बीच चार लुटेरों द्वारा घर में घुसकर राइफल के कुंदे से मारपीट कर नकदी व जेवर सहित करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति लूट ले गये. गृहस्वामी नंदलाल राजभर ने बताया कि उनके बड़े बेटे हरिशंकर की बेटे की शादी नवंबर माह में होने वाली है, जिसकी पूरी तैयारी की गयी थी.
घर में डेढ़ लाख लगभग नकद रुपये भी थे, जिसे लुटेरे लेकर चलते बने. उन्होंने बताया कि जाते समय घर की सभी महिलाओं के गले की चेन, मंगलसूत्र व पायल आदि भी
छीन लिये.
नंदलाल ने बताया कि अपराधियों ने चार भैंसों को भी खोल लिया था, पर कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया
और जाते समय धमकी भी दी
कि किसी से कुछ बताया तो भैंस लेकर चले जायेंगे व जान से मार
देंगे. घटना के बाद गृहस्वामी
द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन
दिया गया है.
पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ा अपराधियों का मनोबल
चार भैंसें भी खोल कर ले जाना चाहते थे डकैत