औषधीय खेती से मिलता है अधिक लाभ

दरौली : खद्यान के साथ औषधीय खेती कर किसान अधिक लाभ उठा सकते हैं. उक्त बातें प्रखंड परिसर दरौली में मंगलवार को रबी महा अभियान महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय जिला कृषि उपनिदेशक केके चौधरी ने कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार के द्वारा दीप जला कर किया गया. वहीं दरौली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:06 AM

दरौली : खद्यान के साथ औषधीय खेती कर किसान अधिक लाभ उठा सकते हैं. उक्त बातें प्रखंड परिसर दरौली में मंगलवार को रबी महा अभियान महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय जिला कृषि उपनिदेशक केके चौधरी ने कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार के द्वारा दीप जला कर किया गया.

वहीं दरौली मुखिया लाल बहादुर ने कहा कि प्रखंड में सिंचाई के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. कहने को प्रखंड में नहरों का जाल बिछा हुआ है, लेकिन नहरों में पानी नहीं है. किसान सुरेंद्र पांडे का कहना था कि सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि समय से किसानों को नही मिल रहा है. जो किसान परेशान हो रहे है कृषि अनुदांन से किसानो का मोह भंग हो रहा है.

मौके पर जिला मत्स्य प्रवेक्षक राजू कुमार, जीविका से संजय कुमार, कृर्षि पदाधिकारी विक्रमा मांझी, मुकेश तिवारी, शर्मा यादव, वीरेंद्र राय, योगेंद्र तिवारी, रिंकी देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, सरोज देवी सहित अन्य किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version