ट्रैक पार कर रहे वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत
पचरुखी : सीवान-छपरा मुख्य रेलवे के 82 नंबर फाटक के समीप रेल लाइन पार करते समय 60 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध सुबह छठ घाट से वापस लौट रहा था, उसी समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया. बताते चलें कि बरियारपुर गांव निवासी जमादार पड़ित शुक्रवार की अहले सुबह रेलवे लाइन […]
पचरुखी : सीवान-छपरा मुख्य रेलवे के 82 नंबर फाटक के समीप रेल लाइन पार करते समय 60 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध सुबह छठ घाट से वापस लौट रहा था, उसी समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया. बताते चलें कि बरियारपुर गांव निवासी जमादार पड़ित शुक्रवार की अहले सुबह रेलवे लाइन पार कर अपने गांव के छठ घाट पर गये हुए थे. सुबह जब घाट से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान जमादार पड़ित को घोर कुहासे के कारण ट्रेन नहीं दिखाई पड़ी.
इसमें वह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गये और उनका शव ट्रेन में फंस कर एकमा स्टेशन तक चला गया. उनकी लाश एकमा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस द्वारा निकाल कर रखी गयी. इसके बाद रेलवे फाटक 83 को सूचना दी गयी. फाटक के कर्मी ने उनके परिजन को जानकारी दी तो एकमा से लाश को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृत जमादार पड़ित को चार लड़का, दो लड़की हैं. शव के घर आते ही परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया.