काम पर लौटने लगे पर्व में घर आये परदेशी
स्टेशन अधीक्षक के कक्ष को बनाया गया है नियंत्रण कक्ष यात्रियों की सुविधा के लिए वरीय रेल अधिकारी कर रहें हैं कैंप सीवान : दीपावली व छठ पर्व बीतने के साथ ही पर्व में घर आये परदेशी अब अपने कामों पर जाने लगे है. सीवान स्टेशन से प्रतिदिन करीब 17 से 20 हजार यात्री दूसरे […]
स्टेशन अधीक्षक के कक्ष को बनाया गया है नियंत्रण कक्ष
यात्रियों की सुविधा के लिए वरीय रेल अधिकारी कर रहें हैं कैंप
सीवान : दीपावली व छठ पर्व बीतने के साथ ही पर्व में घर आये परदेशी अब अपने कामों पर जाने लगे है. सीवान स्टेशन से प्रतिदिन करीब 17 से 20 हजार यात्री दूसरे प्रदेशों को जा रहें है. दिल्ली, पंजाब तथा मुंबई की तरफ जाने वाली प्राय: सभी ट्रेन पहले से यात्रियों से खचा-खच भरी आ रही है. जनरल बोगी की बात तो दुर है.
आरक्षण वाले बोगी में पैर रखने की भी जगह नहीं रह रही है. पहले से आरक्षण कराए यात्रियों को अपनी सीटों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान हमेशा ततपर दिखाई दे रहें है.
यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये गये अतिरिक्त कर्मचारी: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने सीवान जंक्शन के पूछताछ काउंटर तथा यूटीएस काउंटर पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा चार यूटीएस के काउंटर खुल रहें है. इसके अलावे एवीटीएम तथा जेटीबीएस से रेल यात्री आसानी से टिकट ले रहें है. सीवान स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
वाराणसी से आये वरीय रेल अधिकारी हमेशा यात्री सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहें है. आरपीएफ के जवानों द्वारा सीवान जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है. आरपीएफ के जवान जहर खुरानों से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक भी कर रहें है.
आरक्षण टिकटों के लिए हो रही है मारा-मारी
पर्व में घर आये लोगों को वापस लौटने के लिए आरक्षण टिकट की जरूरत है. करीब तीन माह तक सीवान से दूसरे प्रांतों में जाने वाले किसी भी ट्रेन में कंफर्म आरक्षण टिकट नहीं उपलब्ध है. इस स्थिति में यात्रियों के सामने बस तत्काल टिकट का ही एक मात्र सहारा बचा है. सीवान जंक्शन के आरक्षण टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट लेना आसान काम नहीं है.
वैसे तत्काल टिकट मात्र एक से दो मिनट में ही खत्म हो जाता है. इस बात से सभी लोग परिचित है.
आरक्षण टिकटों की मांग अधिक होने के कारण आरक्षण टिकट काउंटर पर दलाल किस्म के लोग अधिक सक्रिय हो गये है. मनमाना दाम लेकर टिकट उपलब्ध कराने का दावा कर रहें है. वहीं ई टिकट बेचने वाले भी यात्रियों से मनमाना दाम लेकर टिकट उपलब्ध करा रहें है. कुछ ऐसे भी बिचौलिए है जो दुसरे के नामों से टिकट बनवाकर रखे है. तथा अधिक दाम पर उसे बेच रहें है.
क्या कहते है जिम्मेदार
यात्रियों को किसी बात की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. स्टेशन अधीक्षक के कक्ष को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है पूछताछ काउंटर सहित कई जगहों पर अतिरिक्त कर्मचारी लगाये गये है. वरीय अधिकारी रोज स्टेशन पर कैंप कर स्थिति पर नजर रखे है.आरपीएफ द्वारा लगातार ट्रेनों में यात्रियों की चौकसी की जा रही है.
मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी स्टेशन अधीक्षक, सीवान जंक्शन