सात पेटी शराब के साथ गाड़ी जब्त, एक धराया
नौ लोगों पर हुई प्राथमिकी रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के पंजवार गांव से गुप्त सूचना पर एक हुंडई गाड़ी से सात पेटी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी सुरेश यादव है. इसके बयान पर पुलिस ने कुल नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज […]
नौ लोगों पर हुई प्राथमिकी
रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के पंजवार गांव से गुप्त सूचना पर एक हुंडई गाड़ी से सात पेटी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी सुरेश यादव है. इसके बयान पर पुलिस ने कुल नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थानाप्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि कांड संख्या 191/17 के तहत सभी को आरोपित किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पंजवार गांव के समीप एक हुंडई कार से शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस पर प्रशासन ने घेराबंदी कर गाड़ी को जब्त कर लिया.
एक धंधेबाज भागने में सफल हो गया जबकि एक को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज की निशानदेही पर हरनाथपुर के समीर पांडे, टारी के सुनील बैठा, पंजवार के कामेश्वर सिंह, चंद्रकेतु सिंह, विजय सिंह, राम शृंगार सिंह, जितेंद्र चौरसिया व सिसवन थाने के कचनार निवासी राजा यादव सहित कुल नौ लोगों की संलिप्तता पाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन्होंने बताया कि 180 एमएल की 305 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी.