शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला

रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र रघुनाथपुर बाजार में शराब की तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. इसमें एएसआई मो. कमरूद्दीन समेत तीन सिपाही घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सिपाही रितेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 4:19 AM

रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र रघुनाथपुर बाजार में शराब की तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. इसमें एएसआई मो. कमरूद्दीन समेत तीन सिपाही घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सिपाही रितेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने एएसआई मो. कमरूद्दीन के नेतृत्व में पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए भेजा. रघुनाथपुर बाजार में ही तीन लोग एक बाइक से तेजी से जा रहे थे. पुलिस ने इन तीनों को रोका, तो इनके पास से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इनसे अभी पूछताछ की जा रही थी कि एक दर्जन की संख्या में इनके तस्कर साथी लाठी, डंडे के साथ मौके पर पहुंचे और पहुंचते ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की जमकर धुनाई की. पुलिसकर्मियों पर हथियार लहराने की भी सूचना है. मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब हमलावर भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि इस मामले में एएसआई मो. कमरूद्दीन के बयान पर रघुनाथपुर निवासी अभिषेक प्रसाद, विवेक प्रसाद, आशीष प्रसाद, अंशु प्रसाद,
विमल प्रसाद, आलोक प्रसाद समेत 8-10 अज्ञात को नामजद किया गया है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. बाइक से होम डिलिवरी करने जाने के दौरान पुलिस द्वारा दबोचने के बाद पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया.

Next Article

Exit mobile version