श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, बाल-बाल बचे सवार
चैनपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर सिसवन के सरयू घाट पर स्नान करने जा रही सवारियों से भरी टाटा विंगर अनियंत्रित होकर चैनपुर-रसूलपुर रोड पर सूर्या सर्विस पेट्रोल पंप के पास गड्ढे में पलट गयी. वाहन को पलटा देख स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने सवारियों को वाहन से बाहर निकाला. वाहन में दर्जनभर […]
चैनपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर सिसवन के सरयू घाट पर स्नान करने जा रही सवारियों से भरी टाटा विंगर अनियंत्रित होकर चैनपुर-रसूलपुर रोड पर सूर्या सर्विस पेट्रोल पंप के पास गड्ढे में पलट गयी. वाहन को पलटा देख स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने सवारियों को वाहन से बाहर निकाला. वाहन में दर्जनभर महिला व पुरुष सवार थे. किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. चैनपुर पुलिस ने गाड़ी को निकलवाकर कब्जे में ले लिया. वहीं लोगों को अन्य वाहन से स्नान के लिए नदी तट को रवाना किया गया.