पेट्रोल पंप से चोरों ने चुराया दो हजार लीटर डीजल

बड़हरिया : थाना क्षेत्र बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग के सदरपुर स्थित जय अंबे पेट्रोलियम की तेल टंकी से शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरों ने दो हजार लीटर डीजल निकाल लिया. विदित हो कि शुक्रवार की रात 11 बजे से तीन बजे के बीच गाड़ी से आये चोरों ने जय अंबे पेट्रोलियम, सदरपुर के दक्षिणी हिस्से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:32 AM

बड़हरिया : थाना क्षेत्र बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग के सदरपुर स्थित जय अंबे पेट्रोलियम की तेल टंकी से शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरों ने दो हजार लीटर डीजल निकाल लिया. विदित हो कि शुक्रवार की रात 11 बजे से तीन बजे के बीच गाड़ी से आये चोरों ने जय अंबे पेट्रोलियम, सदरपुर के दक्षिणी हिस्से में गाड़ी खड़ी कर डीजल की टंकी में पाइप डाल कर दो हजार लीटर डीजल निकाल लिया व आराम से निकल गये.

चोरी हुए डीजल की कीमत एक लाख 65 हजार रुपये बतायी जाती है. डीजल चोरी की जानकारी पेट्रोल टंकी कर्मियों को चार बजे सुबह में हुई. पेट्रोल टंकी के संचालक सोनी सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version