आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मौत के बाद मचा कोहराम
मोबाइल से हुई मृतकों की पहचान सीवान : रविवार की अहले सुबह यूपी के कन्नौज जिले के सौरिक थाना अंर्तगत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से तेज गति कार के टकराने से छह लोगों की मौत हो गयी. इसमें चार की मौत तो कार के अंदर ही जल कर हो गयी. वहीं, दो लोग खिड़की […]
मोबाइल से हुई मृतकों की पहचान
सीवान : रविवार की अहले सुबह यूपी के कन्नौज जिले के सौरिक थाना अंर्तगत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से तेज गति कार के टकराने से छह लोगों की मौत हो गयी. इसमें चार की मौत तो कार के अंदर ही जल कर हो गयी. वहीं, दो लोग खिड़की के बाहर गिर पड़े.
उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. मृत लोगों में दो सीवान जिले के चैनपुर ओपी के मेंहदार गांव के त्रिलोकी सिंह के पुत्र विनय सिंह (21 वर्ष) व अभय सिंह (18 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने प्राप्त मोबाइल के आधार पर त्रिलोकी सिंह को सूचना दी. इसके बाद उनके घर कोहराम मच गया. त्रिलोकी सिंह तत्काल कन्नौज के लिए रवाना हो गये.
दीपावली में आये थे घर दोनों भाई : त्रिलोकी सिंह के दोनों बेटे अभय और विनय नयी दिल्ली के साउथ एक्स में कारोबार करते थे. दीपावली में दोनों भाई अपने घर आये थे. हंसी-खुशी दीपावली व महापर्व छठ मनाने के बाद इनलोगों ने 31 अक्तूबर को महेंद्रनाथ धाम में अखंड अष्टयाम कराया था. इसके बाद दोनों भाई अपने मित्र के परिवार के साथ कार से दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना हो गयी और मित्र की पत्नी, दो बच्चों समेत इन दोनों भाइयों की भी मौत हो गयी.
गंगा स्नान के बाद पूजा-पाठ कर निकले थे घर से : अपनी यात्रा शुरू करने से पूर्व अभय और विनय ने सिसवन पहुंच कर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया. शनिवार की अहले सुबह स्नान ध्यान के बाद वे लोग अपने घर पहुंचे.
वहां सत्यनारायण व्रतकथा कराने के बाद ये सभी सुबह चार बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो गये. दिल्ली जाने के एक दिन पहले गोपालगंज निवासी उनका मित्र अपनी कार लेकर इनके घर पहुंचा था. उसकी पत्नी और दोनों छोटे बच्चे अभय के घर एक दिन ठहरे और सुबह पूजा-पाठ कर सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गये, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी.