सीवान जंक्शन पर चलाया गया अभियान
Advertisement
बिना टिकट 700 यात्री धराये
सीवान जंक्शन पर चलाया गया अभियान तीन लाख के राजस्व की हुई प्राप्ति चेकिंग अभियान की वजह से टिकट काउंटरों पर लगी भीड़ सीवान : यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए वाणिज्य विभाग ने सीवान जंक्शन पर किलाबंदी अभियान चलाया गया. वही ट्रेनों में बेटिकट चलने वाले यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर […]
तीन लाख के राजस्व की हुई प्राप्ति
चेकिंग अभियान की वजह से टिकट काउंटरों पर लगी भीड़
सीवान : यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए वाणिज्य विभाग ने सीवान जंक्शन पर किलाबंदी अभियान चलाया गया. वही ट्रेनों में बेटिकट चलने वाले यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीन लाख की राजस्व की प्राप्ति हुयी.
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि किलाबंदी अभियान के तहत टीटीई व आरपीएफ के जवानों से पूरे रेलवे परिसर की नाकेबंदी कर दी गयी थी. वाणिज्य विभाग विभाग द्वारा पूरे दिन इस अभियान को चलाया गया. मुख्य चल टिकट निरीक्षक सीएल साह ने बताया कि ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरोधी अभियान चलाया गया है. इसमें 700 लोगों को बेटिकट यात्रा करते गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों से रेल अधिनियम के तहत जुर्माना लगाकर एक लाख पचासी हजार रुपये के राजस्व की वसूली की गयी है. सघन चेकिंग अभियान से रेलवे बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं दरौंदा पचरुखी जीरादेई व मैरवा जंक्शन पर किलाबंदी अभियान चलने की वजह से यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करने के लिए टिकट कटाना पड़ा. मौके पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार, सरोज कुमार, एसआई वीरेंद्र कुमार, श्रीनिवास कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement