व्यवसायी की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
सिसवन : चैनपुर ओपी पुलिस को स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद होने की सूचना है. देशी कट्टा रामगढ़ गांव के नजदीक झाड़ी से बरामद हुआ जहां से मंगलवार की सुबह पुलिस ने यह हथियार बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि इससे ही व्यवसायी अजीत सोनी की हत्या हुई है. बता […]
सिसवन : चैनपुर ओपी पुलिस को स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद होने की सूचना है. देशी कट्टा रामगढ़ गांव के नजदीक झाड़ी से बरामद हुआ जहां से मंगलवार की सुबह पुलिस ने यह हथियार बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि इससे ही व्यवसायी अजीत सोनी की हत्या हुई है. बता दें कि 21 अक्तूबर की देर शाम रामगढ़ निवासी रामजी सोनी के पुत्र अजीत सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जब वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था.
पुलिस ने इस मामले में घटना के तुरंत बाद रामगढ़ निवासी अदालत राय को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक के पिता के बयान पर अदालत राय उसके बेटे छोटन राय व अन्य दो अज्ञात को नामजद किया था. थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कट्टा बरामद किया है. यह घटनास्थल के नजदीक से बरामद हुआ है.
कट्टे में फायर के बाद खोखा कट्टे में फंसा था. इससे अजीत की हत्या हुई है या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. बरामद हथियार को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा, तब ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा.