मेले में 30 लाख के कृिष यंत्रों की हुई बिक्री

सीवान : जिला कृषि कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला मंगलवार को संपन्न हो गया. इसमें किसानों ने अनुदानित दर पर लगभग 30 लाख रुपये तक के यंत्रों की खरीदारी की. इनमें रोटावेटर 20, जीरो टिलेज 5, पंपसेट 30, चारा कल 25 एवं पेडी थ्रेसर 10 शामिल हैं. साथ ही लगभग 20 क्विंटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 2:56 AM

सीवान : जिला कृषि कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला मंगलवार को संपन्न हो गया. इसमें किसानों ने अनुदानित दर पर लगभग 30 लाख रुपये तक के यंत्रों की खरीदारी की. इनमें रोटावेटर 20, जीरो टिलेज 5, पंपसेट 30, चारा कल 25 एवं पेडी थ्रेसर 10 शामिल हैं. साथ ही लगभग 20 क्विंटल गेहूं बीज की बिक्री हुई.

जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दूसरे दिन किसानों ने अच्छी खरीदारी की. उन्होंने कहा कि कृषि मेले के उद्घाटन के दिन नीलगाय एवं जंगली सूअर भगाने वाला यंत्र नहीं पहुंच पाया, लेकिन दूसरे दिन उपलब्ध हो गया. इसकी कीमत 60000 रुपये है. इसकी खरीदारी पर अनुदान है. सामान्य वर्ग के लिए 20 हजार रुपये व अनुसूचित जाति एवं जन जाति के लिए 25000 रुपये है. यह यंत्र लगभग 20 एकड़ तक का कवर करेगा. इसे लगाकर कर फसलों को नुकसान से बचाया जा सकता है.

यह यंत्र हरियाणा विश्वविद्यालय के द्वारा निमित है. उन्होंने कहा कि जो किसानों ने यंत्रों की खरीदारी की है, वो अपनी रसीद अपने पास रखेंगे. जब कृषि विभाग से कर्मचारी सत्यापन करने जायेंगे. तब उन लोगों द्वारा जरूरी कागजात जमा करा देंगे. उन्होंने नीलगाय भगाने वाली मशीन के बारे में बताते हुए कहा कि इस मशीन की दो-चार लोग आपस में मिलकर भी खरीदारी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version