किचेन के अभाव में वर्ग कक्ष में बनता है एमडीएम
राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रेमन टोला कसदेवरा महाराजगंज : प्रखंड की कसदेवरा पंचायत के प्रेमन टोले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चलता है. 11 बजे पूर्वाह्न एचएम अपने कार्यालय कक्ष में थे. बाकी शिक्षक, शिक्षिकाएं अपने अपने वर्ग कक्ष में थीं. विद्यालय में एक से पांच तक कुल छात्रों की संख्या 95 है. शिक्षकों की संख्या 6 […]
राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रेमन टोला कसदेवरा
महाराजगंज : प्रखंड की कसदेवरा पंचायत के प्रेमन टोले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चलता है. 11 बजे पूर्वाह्न एचएम अपने कार्यालय कक्ष में थे. बाकी शिक्षक, शिक्षिकाएं अपने अपने वर्ग कक्ष में थीं. विद्यालय में एक से पांच तक कुल छात्रों की संख्या 95 है.
शिक्षकों की संख्या 6 है. मॉडल दो मंजिला विद्यालय है. विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के पानी पीने के लिए एक चापाकल है. विद्यालय का किचेन शेड जर्जर है. एक वर्ग कक्ष में दो रसोइयां खाना बनाती हैं. किचेन में इस्तेमाल होने वाले कमरे की स्थिति साफ-सुथरी है. विद्यालय की दीवार पर खाना बनाने का मेनू चार्ट अंकित था.
किचेन की दो रसोइयां लीलावती देवी व ज्ञांती देवी ने बताया हेडमास्टर साहब दीवार पर लिखे चार्ट के अनुसार खाना बनवाते हैं. प्रत्येक दिन बदल कर खाना बनाया जाता है. एचएम धर्मेंद्र ने बताया कि विद्यालय में सरकारी मीनू के हिसाब से खाना बनता है. साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जाता है. किचेन ध्वस्त है. इसके चलते वर्ग एक के कक्ष में एमडीएम का खाना बनवाया जाता है.
क्या कहती हैं जिम्मेदार
रसोइयों से इतने कम मानदेय में कितना काम करायेंगे. वे लोग बच्चों की थाली धोने से इन्कार करती हैं. बच्चों के आरोप के संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. कल से बच्चों को खाने के लिए थाली मिलेगी.
सरोजनी कुमारी, प्रधानाध्यापिका