शराब अड्डे पर छापेमारी, एक गिरफ्तार
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर रौजा गांव में सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की. गठित छापेमारी दल में शामिल अवर निरीक्षक मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, शशिकांत तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक दयानंद साह ने थाने के पुलिस बल और चौकीदारों के साथ छापेमारी […]
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर रौजा गांव में सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की. गठित छापेमारी दल में शामिल अवर निरीक्षक मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, शशिकांत तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक दयानंद साह ने थाने के पुलिस बल और चौकीदारों के साथ छापेमारी की.
पुलिस जीप को देख भाग रहे शराब कारोबारी गौर रौजा निवासी स्वर्गीय भोज महतो के पुत्र शिवजी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी के घर से पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब के साथ बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया है. वहीं, सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.