बाल-बाल बचा जीवलाल का पोता

लकड़ीनबीगंज : शुक्रवार का दिन जीवलाल के परिवार के लिए काला दिन बन कर आया था. सुबह अपने पोते को लेकर बाहर निकली लालमती देवी को तेज गति ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद घर पर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. साथ गया पोता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 4:25 AM

लकड़ीनबीगंज : शुक्रवार का दिन जीवलाल के परिवार के लिए काला दिन बन कर आया था. सुबह अपने पोते को लेकर बाहर निकली लालमती देवी को तेज गति ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद घर पर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. साथ गया पोता हादसे में बच गया. वह अपनी दादी को खोज रहा था.

कलावती के तीनों बेटे व बहू दहाड़ मारकर रो रही थी. उसकी एकमात्र शादीशुदा बेटी कमला अपनी मां के घायल होने की सूचना पर मायके पहुंची, लेकिन मां का शव देखकर लिपट कर रोने लगी. बेटे उपेंद्र सहित सभी परिजन रो रहे थे. उनकी दशा देखकर अगल-बगल के लोग भी अपने आंसू को नहीं रोक पा रहे थे.

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना शुक्रवार की सुबह बसंतपुर थाने के बड़वां खुर्द में मलमलिया-महम्मदपुर एनएच पर हुई. यहां ट्रक की चपेट में आने से बड़वा कला निवासी जीवलाल सहनी की पत्नी लालमती देवी की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी घटना सीवान-छपरा एनएच पर चांप ढाला के नजदीक हुई, यहां ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version