िबहार में बालू नहीं यूपी में हो रही आपूर्ति

मनमानी. िमलीभगत से चल रहा है खेल सीवान/गुठनी : सरकार द्वारा बालू उत्खनन पर रोक व स्टॉक बालू को बिहार में बिक्री के आदेश के बाद गुठनी पुलिस द्वारा बालू के अवैध धंधेबाजों से मोटी रकम वसूली कर यूपी में बालू लदे ट्रकों को पास कराया जा रहा है. इससे बिहार क्षेत्र में बालू की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 4:27 AM

मनमानी. िमलीभगत से चल रहा है खेल

सीवान/गुठनी : सरकार द्वारा बालू उत्खनन पर रोक व स्टॉक बालू को बिहार में बिक्री के आदेश के बाद गुठनी पुलिस द्वारा बालू के अवैध धंधेबाजों से मोटी रकम वसूली कर यूपी में बालू लदे ट्रकों को पास कराया जा रहा है. इससे बिहार क्षेत्र में बालू की किल्लत हो गयी है. गुठनी क्षेत्र में काफी महंगा सोन नदी का बालू मिल रहा है. फिर भी ग्रामीण परेशान हैं.
शुक्रवार की सुबह आठ बजे श्रीकलपुर चेकपोस्ट के आसपास से लोगों ने फोन कर बताया कि गुठनी पुलिस द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली कर यूपी जाने के लिए छोड़ दिया जा रहा है. सूचना पर पत्रकार जब वहां पहुंचे, तो उस समय भी नजारा वही था. शुक्रवार की सुबह चेकपोस्ट पर भृगुनाथ सिंह तथा मंगल साह की ड्यूटी थी, लेकिन थानाध्यक्ष के जानकारी में रिजर्व गार्ड का एक जवान वहां पर पहुंच कर ट्रक से अवैध वसूली कर रहा था, प्रतिनियुक्त आरक्षी मूकदर्शक बने थे.
सूत्रों की माने, तो बालू के ट्रकों से प्रति ट्रक दो हजार से तीन हजार वसूल कर यूपी भेजा जा रहा है और इस काम में स्थानीय दलालों से लेकर स्थानीय पुलिस पूर्ण रूप से भागीदार है. ग्रामीणों ने बताया कि बालू के अभाव से हमलोगों के घर का काम बंद है और धड़ल्ले से पुलिस पैसा लेकर बालू यूपी क्षेत्र में भेज रही है. प्रत्येक दिन गुठनी से होकर यूपी जानेवाले बालू लदे ट्रकों की संख्या 50 से 70 के बीच है. कभी घट-बढ़ भी जाता है. विदित हो कि गुठनी के श्रीकलपुर चेकपोस्ट के लिए 10 जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
प्रत्येक मंगलवार को शिफ्ट बदलता है और एक बैच में पांच सिपाही रहते हैं, जिसमें तीन रात में तथा दो सिपाही दिन में ड्यूटी करते हैं. ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के अनुसार उपरोक्त गार्डों के अलावा थाने के खास करीबी सिपाही तथा थानाध्यक्ष द्वारा अपने निजी करीबी व्यक्ति को निगरानी व वसूली के लिए रखा गया है.
हालांकि थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार इस बात से इन्कार करते हैं. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि इस तरह की कोई शिकायत हम तक नहीं मिली है और न ही कोई जानकारी है. बावजूद बात संज्ञान में आ गयी, तो हम इसकी जांच करेंगे और वरीय अधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे.
प्रतििदन 50 से 70 ट्रक गुठनी होकर कर रहे पार
शुक्रवार की सुबह आठ बजे श्रीकलपुर चेकपोस्ट से पार कराये जा रहे थे बालू लदे ट्रक

Next Article

Exit mobile version