profilePicture

जांच के लिए अनुश्रवण की उपसमिति गठित

क्षेत्रवार जांच कर अनुश्रवण की बैठक में पेश होगी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई गैस वितरक वाहन पर अंकित होगा रेट लिस्ट महाराजगंज : अनुमंडल कार्यालय में सोमवार के दिन अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता एसडीओ मंजीत कुमार ने की. बैठक में विधायक हेमनारायण साह की उपस्थिति में समिति के सदस्यों ने बिंदुवार त्रुटियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 5:39 AM

क्षेत्रवार जांच कर अनुश्रवण की बैठक में पेश होगी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई

गैस वितरक वाहन पर अंकित होगा रेट लिस्ट
महाराजगंज : अनुमंडल कार्यालय में सोमवार के दिन अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता एसडीओ मंजीत कुमार ने की. बैठक में विधायक हेमनारायण साह की उपस्थिति में समिति के सदस्यों ने बिंदुवार त्रुटियों को परोसा. विधायक श्री साह ने सदियों की समस्याओं को त्रुटि रहित करने का सुझाव दिया. एसडीओ ने समिति के सदस्यों की राय पर उनके क्षेत्र में निगरानी के लिए टीम बनायी. इसके अध्यक्ष क्षेत्र के विधायक होंगे. सदस्य सचिव एडीएसो, संबंधित क्षेत्र के जिला पर्षद,
संबंधित क्षेत्र के प्रमुख व संबंधित क्षेत्र के एमओ शामिल होंगे. महीने में एक बार जांच उपसमिति करेगी. जांच प्रतिवेदन को होनेवाले अनुमंडल अनुश्रवण की बैठक में प्रतिवेदित करेंगे. गड़बड़ी करने वाले वितरक पर कार्रवाई की जायेगी. अनुश्रवण की बैठक में सदस्यों द्वारा रसोई गैस वितरण में मनमानी पैसा लेने की बात उठायी गयी. एसडीओ श्री कुमार ने सभी गैस एजेंसी वितरकों को वाहन व स्टॉक गोदाम पर रेट लिस्ट लगाने का निर्देश दिया.
सभी राशन गोदामों पर माप तौल मशीन से राशन डीलरों को देने का निर्देश एजीएम को दिया. बैठक में विधायक, एसडीओ के अलावे एडीएसो, सभी छह प्रखंड के एमओ, प्रद्युम्न राय, रवींद्र किशोर सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, हितेश कुमार, उमा देवी, सुशील कुमार उर्फ डब्ल्यू सिंह, अर्चना देवी, उषा देवी, हीरा प्रसाद, बुलु सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version