पुलिस को सन्नी के दोस्तों की तलाश

अपराध . फेसबुक मित्र को गोली मारने के मामले का खुलासा सीवान : फेसबुक मित्र द्वारा गोली मारने व लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुफस्सिल थाने के कुर्मीहाता निवासी उमेश प्रसाद को गोली मारने वाले युवक की पहचान कर ली गयी है. वह मुफस्सिल थाने के विदुरती हाता का रहने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 4:36 AM

अपराध . फेसबुक मित्र को गोली मारने के मामले का खुलासा

सीवान : फेसबुक मित्र द्वारा गोली मारने व लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुफस्सिल थाने के कुर्मीहाता निवासी उमेश प्रसाद को गोली मारने वाले युवक की पहचान कर ली गयी है. वह मुफस्सिल थाने के विदुरती हाता का रहने वाला है. पुलिस उसके साथ रहे युवकों की पहचान में लगी है. जिन्होंने साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस को यह सफलता घटना के अगले दिन मिल गयी. फेसबुक आइडी व ड्रंप कॉल डिटेल्स से यह खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार सन्नी कुमार नामक युवक का नाम ही उमेश घटना के बाद बता रहा था, लेकिन उसके नगर थाने के होने की जानकारी उसके द्वारा दी जा रही थी.
बता दें कि सोमवार को उमेश को उसके फेसबुकिया दोस्त सन्नी ने मिलने के लिए बुलाया था फिर मुफस्सिल थाने के नजदीक अपने दोस्तों के साथ मिलकर गोली मार दी थी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उमेश की दोस्ती सन्नी से फेसबुक के जरिये हुई थी. फिर दोनों में नजदीकी बढ़ती गयी और दोनों फेसबुक पर घंटों चैटिंग करने लगे.
सोमवार को दोनों तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बबुनिया मोड़ के नजदीक वीमार्ट के पास मिले और चाय-नाश्ता किया. उमेश ने अपने मित्र को बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है, जिसके लिए पैसा निकालने आया है. फिर दोनों अपनी-अपनी बाइक से एक साथ हो निकले. जैसे ही उमेश मुफस्सिल थाने के आगे विद्या भवन के निकट पहुंचा था, उसके मित्र सन्नी ने उसे रोककर बात में उलझाया. फिर उसके दो मित्र एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और पहुंचते ही कट्टा निकाल कर उमेश को गोली मार दी थी. पुलिस ने सन्नी के साथ घटना में शामिल उसके साथियों की भी पहचान कर ली है. लेकिन उनकी गिरफ्तारी तक कुछ बताने से
बच रही है.
इधर, थानाध्यक्ष का कहना है कि उमेश के साथ लूट की घटना नहीं हुई है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले का खुलासा कर दिया गया है. शीघ्र ही अपराधी गिरफ्तार होंगे.

Next Article

Exit mobile version